¡Sorpréndeme!

NCC Annual Parade: बोले Rajnath Singh, युवाओं के हाथ में Atmanirbhar Bharat का सपना | वनइंडिया हिंदी

2021-01-21 327 Dailymotion

Defence Minister Rajnath Singh on Thursday informed that the government has identified more than 1,100 schools for National Cadet Corps (NCC NSE -1.66 %) training in the border and coastal areas of the country.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह NCC परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की वार्षिक रैली में शामिल हुए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि-आत्मनिर्भर भारत का सपना आप जैसे युवाओं के हाथ में ही संभव है. उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना जगाने के लिए NCC शुरू से ही प्रयासरत है.

#NCCParadeGround #RajnathSingh #OneindiaHindi